Dividend News: शेयर बाजार की इस बड़ी कंपनी ने सभी निवेशकोंको गुड़ न्यूज़ दिया है। प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड P&G Hygiene and Health Care Ltd ने अब हर शेयर पर ₹65 डिविडेंड देनी की घोषणा किई है। कंपनी में बोर्ड मीटिंग में ये घोषणा करते समय वो अपने निवेशकों को कुल ₹210.99 करोड़ रुपयों का भुगतान करेगी जिससे निवेशक और खुश हुए।
कब है डिविडेंड रिकॉर्ड डेट ?
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर कंपनी ने बताया की डिविडेंड का वितरण 27 अगस्त से 23 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा। ये डिविडेंड प्राप्त करने के लिए कंपनी ने 28 अगस्त 2025 रिकॉर्ड डेट तय की है। यानि जिनके पास भी स्टॉक होल्ड होगा या इस डेट से पाहिले शेयर खरीदकर डिमैट अकाउंट में होल्ड करते हैं तो आपको इसका फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़े: इस मल्टीबैगर में अब 1 शेयर पर ₹18.50 का डिविडेंड!
P&G Hygiene and Health Care कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के जून 2025 तिमाही रिजल्ट्स में ₹192 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इसी के साथ कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹945 करोड़ दर्ज किया गया, जो पिछले मार्च 2025 तिमाही में ₹1,011 करोड़ था। कंपनी के 2025 बैलेंस शीट में Total Assets कुल 1,755 करोड़ की दर्ज है।
कंपनी का शेयर 22 अगस्त को NSE में 13,307.00 पर ट्रेड क्लोज़िंग हुई, कंपनी का मार्किट कैप 43,195.50 Cr है और 52 वीक हाई 17,433.90 है।
Source: मनी कंट्रोल
डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।