टाटा मोटर्स 52-वीक हाई से 40% डिस्काउंट में, अब निवेश करें या रुकें? Tata Motors Stock at 40% discount

Tata Motors Stock News: देश की टॉप ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड का शेयर अपने 52-वीक हाई से लगभग 40% प्रतिशद नीचे ट्रेड कर रहा है। कंपनी के पिछले तिमाही नतीजों में गिरवाट के कारन हमें ये गिरावट देखने मिली जिसमे JLR (Jaguar Land Rover) की कम डिमांड के साथ टैरिफ से जुड़ी बुरी खबरों से निवेशक अभी उत्साही नहीं है। ऐसे में क्या यह सही समय है Buy on Dip Opportunity का? क्या आगे और गिरावट की सम्भावना है? जानते है विस्तार से।

Tata Motors Stock Performance

Market CapRs 2,50,449.90 Cr
Current Share Price (NSE 22 August 2025 )Rs 680.95
52 Week High/LowRs 1,142.00 / Rs 535.75
Face ValueRs 2
Book ValueRs 87.53
P/B Ratio2.25
P/E Ratio11.58
Dividend Yield0.88 %
EPS78.80
Promoter Holding42.57 %

टाटा मोटर्स के शेयर में पिछले साल हमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने मिला जिसमे स्टॉक प्राइस ने नया 52-वीक हाई बनाया और प्राइस 1,142.00 तक पहुंची थी। पर उसके बाद से लगातार स्टॉक में भरी गिरावट देखने को मिली जिसमे अब 40% प्रदिशद ये स्टॉक अपने 52-वीक हाई से डिस्काउंट में ट्रेड कर रहा है।

22 अगस्त 2025 को शेयर की कीमत NSE में 680.95 पर क्लोज हुआ जिसमे हलकी गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़े: कर्ज में डूबी कंपनी में रॉकेट तेजी चढ़ा 7.77% प्रतिशद, सरकार से राहत की उम्मीद…

Tata Motors Stock क्यों टूटा ?

टाटा मोटर्स में इस बड़ी गिरावट के प्रमुख कारन तिमाही नतीजों में गिरावट, JLR की कमजोर डिमांड और ग्लोबल टैरिफ का वॉर शामिल है।

Tata Motors Stock Fall – साल के पाहिले तिमाही (Q1 FY26) में ही कंपनी को बड़ा झटका लगा जिसमे रेवेनु -2.5% YoY घटकर ₹1,04,407 करोड़ हुआ और नेट प्रॉफिट में भरी गिरावट हुई जिसमे -62% YoY घटकर प्रॉफिट ₹4,003 करोड़ दर्ज हुआ इसी कारन स्टॉक में भी गिरावट देखने मिली।

JLR यानि Jaguar Land Rover में भी कमजोर डिमांड के कारन Global Wholesale में 9.1% प्रतिशद यूनिट्स की गिरावट हुई जिसमे वो अब 3,00,100 यूनिट्स पर है। साथ ही JLR का सेल भी 10.7% प्रतिशद कम होकर 87,300 यूनिट्स तक आया जिससे कंपनी को सेल्स में भी भरी नुकसान का सामना करना पड़ा जिसका सीधा असर कुल आय पर दिखा।

लेटेस्ट में ग्लोबल टैरिफ के चलते गिरावट रुकने का नाम ही नहीं ले रही। अभी हल ही में US–EU Trade Agreement के तहत 15% टैरिफ लागू किया है। जिसमे JLR ने UK ऑपरेशंस और US एक्सपोर्ट को इस समय टैरिफ वॉर के कारन रोक लगाई है।

ये भी पढ़े: हर शेयर पर ₹65 का डिविडेंड, पैसा कमाने का तगड़ा मौका

टाटा मोटर्स के EV में भी तगड़ा कॉम्पिटिशन अब देखनेको मिल रहा है इसमें महिंद्रा और अन्य कंपनियों EV लॉन्च कर इंडस्ट्री में तहलका ही कर दिया जिसका असर भी कंपनी के EV कार में हुआ।

निवेशकों के लिए के लिए क्या है संकेत?

Tata Motors Stock में अब शॉर्ट-टर्म प्रेशर साफ दिखरहा है इसमें कमजोर JLR सेल्स, टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं और EV सेगमेंट में जोरदार स्पर्धा जिसे नए इन्वेस्टर्स में अभी उत्साह नहीं है। पर जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स है वो इस गिरावट का Accumulate Opportunity और Buy on Dip से फायदा ले सकते है।

Source: ट्रेड ब्रेन पोर्टल

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *