ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा यह IPO, हर शेयर पर ₹40 तक का मुनाफा! 26 अगस्त को खुलेगा Current Infraprojects IPO

Current Infraprojects IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र से जुडी कंपनी करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ सभी निवेशकोंके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कंपनी 26 अगस्त 2025 को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी जिसकी सब्सक्रिप्शन विंडो 29 अगस्त तक खुली रहेगी।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जोरदार उछाल

ग्रे मार्केट के रिपोर्ट्स अनुसार अब Current Infraprojects IPO का प्रति शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹40 पर ट्रेड कर रहा है। देखा जाये तो इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹76 से ₹80 प्रति शेयर के बीच है। यानि ग्रे मार्किट के रिपोर्ट से लगभग 50% प्रतिशद तक अतिरिक्त मुनाफा हो सकता है। आप सभी को ये भी बता दे की इस का 20 अगस्त को GMP केवल ₹15 पर था।

Current Infraprojects IPO GMP Chart
Current Infraprojects IPO GMP Chart (Credit: Investorgain)

ये भी पढ़े: टाटा मोटर्स 52-वीक हाई से 40% डिस्काउंट में, अब निवेश करें या रुकें?

Current Infraprojects IPO Details

करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ 26 अगस्त 2025 सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा जिसकी लास्ट डेट 29 अगस्त 2025 रहेगी।

IPO Dates26 – 29 August 2025
Issue Price₹76 – ₹80 per share
Issue TypeBook Build Issue
Fresh Issue52,25,600 shares (39.71 – 41.80 Cr)
Total IPO Size52,25,600 shares (₹39.71 – 41.80 Cr)
Minimum Bid3,200 shares (₹2,56,000)
Lot Size1,600 shares (₹1,28,000)
Face Value ₹10 per share
Individual Allocation35%
ListingNSE SME
Listing Date 03 September 2025

करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स का बिजनेस मॉडल

Current Infraprojects ये कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कार्यरत है। यह एक EPC यानि इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सेवा में काम करती है। इसमें कंपनी सोलर प्रोजेक्ट्स, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, वॉटर मैनेजमेंट और सिविल कंस्ट्रक्शन सुविधावो में शामिल है।

कंपनी के वित्तीय परफॉरमेंस में FY2025 में टोटल रेवेनुए 90.88 करोड़ था जिसमे एक्सपेंसेस 78.57 करोड़ थे। कंपनी की कुल आय (Net Income) 9.45 करोड़ थी जो की पिछले साल से भी अधिक थी। पिछले साल FY2024 में कंपनी की कुल आय (Net Income) 5.09 थी।

ग्रे मार्किट के प्रीमियम ये एक केवल अनोपचारिक मार्किट है इसमें सिर्फ अनुमान लगाया जाता है अंत में रिजल्ट्स अलग भी हो सकते है।

Current Infraprojects IPO एक्सपर्ट्स के अनुसार इस आईपीओ में शॉर्ट टर्म लिस्टिंग में आपको फायदा हो सकता है। कंपनी का अच्छा प्रदर्शन और सरकार के ग्रीन एनेर्जी प्रोजेक्ट्स से इस सेक्टर में खूब पोटेंशियल है। अभी ग्रे मार्किट में भी ₹40 तक का फायदा दिखाई दे रहा है जो अच्छे संकेत है पर यदि आपको लॉन्ग टर्म कंपनी के स्टॉक होल्ड करने है तो कंपनी के बारेमे आपको और फंडामेंटल्स देखने होंगे।

ये भी पढ़े: कर्ज में डूबी कंपनी में रॉकेट तेजी चढ़ा 7.77% प्रतिशद, सरकार से राहत की उम्मीद…

Source: News 18 Hindi

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *