UIDAI से मिला ₹1,160 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Protean eGov Tech शेयरों में 11% बंपर तेजी

Protean eGov Tech share price: मल्टीबैगर आईटी और ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Protean eGov Tech में आज 26 अगस्त मॉर्निंग सेक्शन से ही जोरदार तेजी देखने मिल रही है। कंपनी को सरकार के आधार सेवा केंद्र में आने वाली UIDAI (Unique Identification Authority of India) से करीब ₹1,160 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला जिसे कंपनी मार्किट ओपन होने से पाहिले ही चर्चे में थी। और जैसे है मार्किट ओपन हुआ स्टॉक में जबरदस्त खरेदी देखने मिली।

Protean eGov Tech कंपनी के शेयरों में तगड़ी तेजी

26 अगस्त 2025, मंगलवार आज मार्केट ओपन होते ही कंपनी के शेयर में तगड़ा उछाल देखने मिला जिमसे कुल 11% फीसदी तक शेयर बढ़ा, अभी 10:00 AM पर स्टॉक की कीमत 887.25 के साथ +8.29% प्रतिशद तेजी पर ट्रेड कर रहा है। जिमे आज का हाइ प्राइस 918.00 तक गयी।

Protean eGov Tech jump 11 percent today 26 august share price update
Protean eGov Tech (Source: Google)

ये भी पढ़े: इस हफ्ते के 10 धमाकेदार IPO, ग्रे मार्केट GMP की रेस में कौन है आगे?

कंपनी को मिला ₹1,160 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

कंपनी ने मीडिया को जानकारी देते समय बताया की उनको जिलास्तरीय आधार सेवा केंद्र यानि Aadhaar Seva Kendra संचालन के लिए भारत की सरकारी कम्पनी UIDAI से टोटल ₹1,160 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला। जिसका करार 6 साल के लिए किया गया है।

वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा

Protean eGov Tech ने इस साल के पाहिले तिमाही में Q1 FY26 में दमदार प्रदर्शन करते हुए नेट प्रोफ्ट में ₹23.85 करोड़ बुक किये जिसमे YoY से 13.3% की बढ़त देखने मिली है। साथ ही कुल रेवेनुए में ₹210.84 करोड़ के साथ 7.28% फीसदी बढ़त हुई। जिसे निवेशकों में ये कंपनी चर्चे में छायी है।

आपको यह भी बता दे की कंपनी को मई 2025 को बड़ा झटका लगा था जिसमे आयकर विभाग ने कंपनी को नए PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए शॉर्टलिस्ट में ऐड नहीं किया जिससे स्टॉक में गिरावट देखने मिली थी।

PROTEAN शेयर परफॉर्मेंस

प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर पिछले कुछ दिन से छाए हुए है। जिसमे शॉट टर्म में लास्ट 1 Week में कुल 16.38% बढ़त हुई। पर पिछले 6 महीनो में -32.28% फीसदी बड़ी गिरावट भी दर्ज हुई है।

ये कंपनी भारत में आईटी सोलूशन्स के साथ टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभा चुकी है। जिसमे कैपिटल मार्केट डेवलपमेंट से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी की पहचान है। कंपनी का पुराण नाम NSDL e-Governance Infrastructure Limited था जो की बदलकर अब Protean eGov Technologies Ltd किया है।

ये भी पढ़े: कागज बनाने वाली यह कंपनीयों में 17% उछाल, निवेशक मालामाल!

Source: Upstox News Desk

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *