Ola Electric Share Price Today: भारत की EV सेक्टर की लिस्टेड दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अगस्त 2025 में अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया जिसमे कंपनी के स्टॉक 25% फीसदी उछाले और आज एक दिनमें स्टॉक 5% फीसदी चढ़कर 50.95 पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के पीछे PLI यानि Production Linked Incentive स्किम का अहम रोल है जिसमे Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए सर्टिफिकेशन मिला।
ओला इलेक्ट्रिक शेयरों में जोरदार कमबैक
Ola Electric ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताय की कंपनी को ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए PLI स्किम के तहत मंजूरी मिली है जो कंपनी के Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो पर लागू कराई जाएगी। साथ ही इसमें कंपनी के सभी 7 Ola S1 Gen 3 स्कूटर शामिल किये है। इस PLI स्किम के तहत ओला को 2028 तक 13% से 18% फीसदी तक का इंसेंटिव मिलेगा इसका फायदा कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ावा देने में होगा।
ये भी पढ़े: UIDAI से मिला ₹1,160 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Protean eGov Tech शेयरों में 11% बंपर तेजी
Ola Electric Share Price
आज 26 अगस्त 2025 को स्टॉक्स में जोरदार रैली देखने को मिल जिसमे इस वक्त 01:00 PM पर शेयर का भाव 51.00 पर +5.11 % फीसदी बढ़त के साथ उप्पर ट्रेड में बना है।
पिछले कुछ महीनो में हमें स्टॉक्स में भयंकर गिरावट देखने मिली पर अगस्त महीने में ओला ने शानदार रिकवरी करनेके साथ 25% स्टॉक बढ़ा है जो अबतक का एक महीने में सबसे बढ़िया प्रदर्शन है।
आपको ये भी बता दे की यह स्टॉक अपने आल ऑल टाइम हाई 157 से 60% प्रतिशद गिरा हुआ है। इस रिकवरी के बावजूद भी IPO कीमत 76 से 33% फीसदी नीचे है।

ये भी पढ़े: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा यह IPO, हर शेयर पर ₹40 तक का मुनाफा!
Ola जल्द ही करेगा नए मॉडल्स लॉन्च
कंपनी के हर साल होने वाले इवेंट संकल्प में नए EV मॉडल लॉन्च हुए जिसमे S1 Pro Sport जहा 5.2 kWh और 4 kWh वेरिएंट उपलब्ध होंगे साथ ही S1 Pro+ में 5.2 kWh और Roadster X+ में 9.1 kWh जिसमे Bharat 4680 Cell लेस होगी। कंपनी ने इस इवेंट में जानकारी देते समय बताया S1 Pro Sport की डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी और बाकि के सभी मोडल इस साल नवरात्रि से उपलब्ध होंगे। यह सभी गुड न्यूज के चले Ola Electric Share Price में हमें उछाल देखने मिला।
ये भी पढ़े: कागज बनाने वाली यह कंपनीयों में 17% उछाल, निवेशक मालामाल!
Source: Mint Markets
डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।