Vodafone Idea शेयर धड़ाम! सरकार का इनकार AGR पर नहीं मिलेगी राहत, निवेशकों को लगा झटका Vodafone Idea News

Vodafone Idea News: टेलीकॉम सेक्टर से जुडी नामांकित कंपनी वोडाफोन आइडिया की मुसीबते थमने को नाम ही नहीं ले रही। आज 26 अगस्त को शेयर बाजार में भयंकर गिरावट देखने मिली जिसमे सभी लोग होडिंग्स बेचने में लगे दिखाई दिए। आज मॉर्निंग सेशन से ही स्टॉक 10% से ज्यादा टूटकर आज के लो लेवल 6.60 पर आया था। यह गिरावट सरकार ने साफ़ AGR बकाया पर नई राहत योजना से इनकार करने और उसपर कोई और चर्चा नहीं करने पर स्टॉक में गिरावट देखने मिली।

AGR पर सरकार का इनकार

पिछले 4-5 दिनों में अनुपचारिक चर्चे जिसमे सरकार से राहत मिलने की संभावना से स्टॉक में बम्पर तेजी देखने मिली पर आज सरकार के दूरसंचार मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर ने बताया की फ़िलहाल वोडाफ़ोन आईडिया कंपनी के AGR ड्यूज पर कोई अतिरिक्त राहत देने की योजना नहीं है। सरकार से जितनी भी मदत संभव थी वे सब सरकारद्वारा कर दी है। इस समय ऐसी कोई भी रहत स्कीम पर चर्चा नहीं हो रही।

ये भी पढ़े: Ola Electric शेयरों में जोरदार कमबैक, PLI सर्टिफिकेशन से बढ़ी उम्मीदें

Vodafone Idea के शेयरों में भयंकर गिरावट

आज सरकार के इस स्पष्टीकरण के बाद निवेशकों में तुरंत जोरदार मुनाफावसूली देखने मिली जिसमे आज शेयर 9% प्रतिशद से भी ज्यादा टूटे साथ ही Indus Towers में भी इसके असर हुवा जिसमे उनके शेयर 3.5% टूट गए।

Vodafone Idea Share Price

Vodafone Idea शेयर आज 3:30 मिनट पर 6.73 पर क्लोज हुए जिसमे 9.05% फीसदी गिरावट देखने मिली। आज स्टॉक मार्किट में सबसे ज्यादा वॉल्यूम भी इसी स्टॉक में दर्ज हुआ जो 1,09,71,25,752 था। इससे साफ़ दिखता है की इन्वेस्टर्स अब इस स्टॉक को होल्ड नहीं करना चाहते जिस्से ये गिरावट दर्ज हुई।

Vodafone Idea today stock price 26th august 2025
Vodafone Idea today stock price 26th August 2025 (Credit: Google Finance)

ये भी पढ़े: इस हफ्ते के 10 धमाकेदार IPO, ग्रे मार्केट GMP की रेस में कौन है आगे?

Vodafone Idea की बढ़ी चिंता

वोडाफोन आईडिया पर कुल ₹2 लाख करोड़ का कर्जा है। उसमें कंपनी का आग्रह था की AGR बकाया भुगतान पर 2 साल बढ़ावा और पुनर्भुगतान की शर्तों में समय के साथ ब्याज में छूट दे पर इस पर आज सरकने इनकार करदिया।

सरकार का पुराना सहयोग देखा जाये तो 2021 में टेलीकॉम रिफॉर्म्स पैकेज से मदत मिली साथ ही 2023 और 2025 में सरकारी ड्यूज को इक्विटी में कन्वर्ट किया फिर भी कंपनी अभी भी संकट में फसी दिखरही है।

कंपनी के CEO अक्षय मूंद्रा ने कुछ दिन पाहिले ही निवेशकों से बात करते समय कहा था कि अब हमारे कंपनी का फोकस अब केवल बिजनेस में निवेश पर है। कंपनी अभी के समय बैंको से फंडिंग लेनेकी कोशिश कर यही है।

ये भी पढ़े: UIDAI से मिला ₹1,160 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Protean eGov Tech शेयरों में 11% बंपर तेजी

Source: मनी कंट्रोल

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *