Stocks To Buy: एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 3 दमदार शेयर, शॉर्ट टर्म में मिलेगा जोरदार मुनाफा!

Stocks To Buy Now: भारतीय शेयर बाजार में कल बिकवाली दखने मिली, जिसमे निफ़्टी में कुल 255 अंको की -1.02% गिरावट दर्ज हुई थी। अब ऐसे में ही भारत की दिग्गज ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने निवेशकों के लिए तीन शार्ट टर्म स्टॉक्स चुने हैं। इन में काम समय में 20% रिटर्न तक का मुनाफा कमाय जा सकता है।

मार्केट की तजा अपडेट

आपको यह बता दे की मंगलवार, 26 अगस्त को निफ़्टी और सेंसेक्स में बिकवाली देखने मिली। निफ्टी इंडेक्स में -1.02% फीसदी गिरावट तो वही सेंसेक्स में 1.04% फीसदी गिरावट दर्ज हुई। इस समय मार्केट के हालत सही नहीं है क्यों की अमेरिका टेरिफ टैक्स के चलते ये गिरावट हमें देखने मिली। पर ऐसे में ही Axis Securities द्वारा चुनिंदा स्टॉक्स में खरेदी का सही मौका मन जा रहा है।

ये भी पढ़े: ₹2 से कम का पेनी स्टॉक, 30 दिन से लगातार अपर सर्किट!

एक्सिस सिक्योरिटीज के 3 शॉर्ट टर्म स्टॉक्स

Best Short Term Stocks: भारत की दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी एक्सिस सिक्योरिटीज के 3 शार्ट टर्म पिक्स :-

1. UNO Minda Ltd

यूनो मिंडा लिमिटेड पर एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक ये स्टॉक नें वीकली चार्ट पर 1,210 का रेजिस्टेंस तोड़ दिया है। इस समय अच्छा वॉल्यूम देखने मिला और मजबूत कैंडल फार्मेशन से मजबूत तेजी की सम्भावना कियी जा रही है। टेक्निकल की बात करे तो शेयर अभी RSI 50 से ऊपर है जो तेजी का संकेत है।

यूनो मिंडा कंपनी पर टारगेट प्राइज 1,341 – 1,385 सेट किया है और नुकसान से बचने के लिए 1,179 स्टॉपलॉस दिया है।

ये भी पढ़े: इस हफ्ते के 10 धमाकेदार IPO, ग्रे मार्केट GMP की रेस में कौन है आगे?

2. Supreme Industries Ltd

सुप्रीम इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने हाल ही में 4,665 के स्तर पर कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है जो बुलिश संभावना बताता है और ये स्टॉक मूविंग एवरेज MA 20, 50, 100 और 200 के उप्पर ट्रेड कर रहा है जो तेजी दिखता है।

Supreme Industries पर टारगेट प्राइस 4,885 – 5,085 है और स्टॉप लॉस 4,313 रखे।

3. Rashtriya Chemicals and Fertilizers Ltd

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के स्टॉक ने 155 का अहम रेजिस्टेंस तोडा इसी वक्त स्टॉक में तगड़ा वॉल्यूम से स्टॉक्स में अच्छी रैली भी देखने मिली। अब इसमें टारगेट प्राइस 180 – 185 के बिच है और इसके लिए स्टॉप लॉस 144 रखना होगा।

Best Short Term Stocks इन तीनो शेयर में एक्सिस रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्ट टर्म कालावधि में अच्छा मुनाफा मिला सकता है।

ये भी पढ़े: टाटा मोटर्स 52-वीक हाई से 40% डिस्काउंट में, अब निवेश करें या रुकें?

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *