Renewable Energy Stock News: आज 28 अगस्त, गुरुवार के दिन गिरते मार्केट में भी इस रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी का स्टॉक 5% फीसदी चढ़ा इसके पीछे अमेरिका की बड़ी कंपनी से 452 मेगावॉट सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला जिसके कारण ये तेजी देखने मिली.
Renewable Energy कंपनी के स्टॉक में तेजी
आज मार्केट खुलते ही शेयर बाजार में बिकवाली का माहोल था जिसमें आज निफ्टी इन्डेक्स में 211 पॉइंट्स यानी 0.85% गिरावट हुई तो Sensex में 705.95 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज हुई है. पर इसी गिरते मेरी में ये रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी में अच्छे वॉल्यूम के साथ तगड़ी तेजी देखने मिली कंपनी का शेयर में आज 5% फीसदी तेजी देखने मिली जिसमे कंपनी का भाव 3417.30 पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़े: पावर सेक्टर की यह स्टॉक में लगा अपर सर्किट
अमेरिकन कंपनी से मिला ऑर्डर
आज कंपनी ने एक्सचेंज को बताते समय कहा कि हमारी ही सब्सिडेरी कंपनी सोलर को अमेरिका के तरफ से प्रमुख डेवलपर को 452 MW मेगावॉट सौर मॉडल देने का बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला है.
आपको ये बता दे कि यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉडल बनाने वाली कंपनी है, इस कंपनीने पिछले साल शेयर मार्केट में IPO के जरिए एंट्री कियी जिसमें अभी कुल आईपीओ कीमत से 125 फीसदी शेयर बढ़ा है.
शेयरों में तगड़ा उछाल
आज स्टॉक मार्केट में तो इसी रीन्यूएबल कंपनी की चर्चा रही जिसमें कमजोर बाजार में अच्छे वॉल्यूम के साथ 5 फीसदी उछाल देखने मिला है, आज स्टॉक का भाव 3417 पर ट्रेड बढ़त के साथ क्लोज हुआ है.
वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के स्टॉक में पिछले सात दिनों में 7.17 प्रतिशद तेजी तो पिछले छह महीनों में 57.62 प्रतिशद तेजी देखने मिली जिसे सभी निवेशकों में खुशी का माहोल बना है.
ये भी पढ़े: ₹2 से कम का पेनी स्टॉक, 30 दिन से लगातार अपर सर्किट!
Source: Google Finance
डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।
ये भी पढ़े: टाटा मोटर्स 52-वीक हाई से 40% डिस्काउंट में, अब निवेश करें…