GST बदलाव ने बदला बाजार का मूड! बजाज फाइनेंस के शेयर में जोरदार तेजी Bajaj Finance Share

Bajaj Finance Share News: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में टैक्स स्लैब घटाए जाने के बाद आज 4 सितंबर 2025 को बजाज फाइनेंस का स्टॉक 5% फीसदी उछाला। नए GST सुधारों से टीवी, एसी, टू-व्हीलर, ऑटो और इंश्योरेंस सस्ते होंगे, जिससे लोन और EMI की मांग बढ़ेगी जिससे कंपनी को फायदा मिलेगा।

Bajaj Finance Share चमका

आज गुरुवार, 4 सितंबर 2025 को शेयर बाजार खुलते ही बजाज फाइनेंस के शेयरों में जोरदार तेजी देखने मिली। इसमें बजाज फाइनेंस का स्टॉक अब 4.51% चढ़कर ₹936.70 पर ट्रेड कर रहा है। यह तेजी GST Council Meeting की 56वीं बैठक में टैक्स स्ट्रक्चर में किए गए बड़े बदलावों के बाद देखने को मिली। GST के इस न्यूज़ से निफ़्टी में भी अच्छी तेजी देखने मिली जिसमे 120 अंको के उछाल के साथ निफ़्टी अब 24,833 लेवल पर है और सेंसेक्स +426.68 अंको के बढ़त के साथ 81,007 के लेवल पर है।

एनालिस्ट्स का मानना है कि जीएसटी सुधारों से ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, इंश्योरेंस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। इन सेक्टर्स में लोन और ईएमआई के जरिए खरीदारी ज्यादा होती है, जिसका सीधा लाभ बजाज फाइनेंस को मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़े: खत्म हो गए GST के दो स्लैब 22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें, जानें क्या होगा सस्ता..

GST Rate Cut से किन सेक्टर्स को होगा फायदा?

GST Council Meeting में चार स्लैब की जगह अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब रखने का फैसला किया है। नई दरें 22 सितंबर 2025 यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी। इससे इन सेक्टर को मिलेगा फायदा।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: टीवी, एसी, डिशवॉशर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान अब 18% GST में आएंगे।

ऑटोमोबाइल: छोटे पेट्रोल-डीजल वाहन और 350cc तक की बाइकें अब 18% स्लैब में होंगी।

EVs (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स): पहले की तरह सिर्फ 5% GST लगेगा।

इंश्योरेंस और हेल्थ प्रीमियम: टैक्स घटने से पॉलिसियां सस्ती होंगी।

इससे लोगों की खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी।

ये भी पढ़े: Penny Stocks में धमाका: Shish Industries और Sunshine Capital में जबरदस्त तेजी

Bajaj Finance Share Price (Source: Google Finance)

Bajaj Finance Stock Target एक्सपर्ट की राय

दिग्गज इन्वेस्टर्स और ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जीएसटी रिफॉर्म्स बजाज फाइनेंस के लिए सेल बूस्टर का काम करेंगे। घरेलू मांग बढ़ने से कंपनी के कंज्यूमर फाइनेंसिंग सेगमेंट में तेज ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

साथ ही, बैंकिंग सेक्टर (प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर दोनों) को भी लोन डिमांड बढ़ने से फायदा मिलेगा।

Bajaj Finance Stock में टारगेट प्राइस 1,060 तक एक्सपर्ट्स की राय के साथ 875 का स्टॉपलॉस पर इसमें खरीदारी कर सकते है।

जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले से कंज्यूमर गुड्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में खपत बढ़ने की संभावना है। इससे बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगी।

ये भी पढ़े: Motilal Oswal Buy Call खास Quant स्ट्रैटेजी: 1 से 12 सितंबर तक इन 5 शेयरों में करें निवेश

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *