Ola Electric Share Price: शेयर बाजार में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के निवेशकों को पिछले दो दिनों में बड़ा झटका लगा है। लगातार बिकवाली के चलते कंपनी के शेयर 2 दिन में 13% से अधिक टूट गए हैं। आज शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 के दिन ओला इलेक्ट्रिक का शेयर -7.13% की गिरावट के साथ ₹59.90 पर ट्रेड कर रहा है।
2 दिन से लगातार बिकवाली
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गुरुवार और आज शुक्रवार को भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। महज दो दिन में शेयर की कीमत 13% फीसदी टूट गई है। यह गिरावट ऐसे समय पर आई है जब पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 48% तक की तेजी दिखाई थी।

सॉफ्टबैंक ने घटाई हिस्सेदारी SoftBank Ola Electric Shares
Ola Electric SoftBank Stake: इकनॉमिक टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक सॉफ्टबैंक (SoftBank) ने 15 जुलाई से 2 सितंबर 2025 के बीच अपनी हिस्सेदारी 17.83% से घटाकर 15.68% कर दी है। इस दौरान सॉफ्टबैंक ने करीब 9.49 करोड़ शेयर बेचे। हालांकि कंपनी के किस दाम पर शेयर बेचे गए, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
सिर्फ सॉफ्टबैंक ही नहीं, बल्कि ओला इलेक्ट्रिक के अन्य बड़े निवेशक जैसे टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, अल्फा वेव वेंचर्स और Z47 (पहले का नाम मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया) ने भी हाल के महीनों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। यह निवेशकों के भरोसे पर असर डाल सकता है।
ये भी पढ़े: Motilal Oswal Buy Call खास Quant स्ट्रैटेजी: 1 से 12 सितंबर तक इन 5 शेयरों में करें निवेश
Ola Electric Share आईपीओ
ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2024 में अपना IPO लॉन्च किया था। उस समय शेयर का इश्यू प्राइस ₹76 रखा गया था। 9 अगस्त 2024 को कंपनी का शेयर ₹75.99 पर लिस्ट हुआ और पहले ही दिन तेजी से ₹91.80 तक पहुंच गया। कंपनी का 52-वीक हाई ₹123.90 और 52-वीक लो ₹39.58 है। फिलहाल शेयर अपने IPO प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है।
ब्रोकरेज हाउसेज़ का मानना है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में volatility बनी रह सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कंपनी की ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी पर निवेशकों की नजर है। साथ ही, लगातार हिस्सेदारी घटाने से दबाव बना रह सकता है।
डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।
ये भी पढ़े: 22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें: खत्म हुए 12% और 28% स्लैब