₹80 के पार जायेगा यह ग्रीन एनर्जी स्टॉक! 8 एक्सपर्ट्स बुलिश, जानें क्यों

Suzlon Energy Share Target: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी Suzlon Energy Ltd एक बार फिर निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और 80 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। आज 05 सितंबर 2025, शुक्रवार इस हप्ते के आखरी दिन कंपनी के शेयरों में 0.89% फीसदी तेजी देखने को मिली। आज NSE पर यह स्टॉक 57.93 रुपये पर क्लोज हुआ है।

Suzlon Energy Share Target

Suzlon Stock Buy Rating: CNBC-TV18 की रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि इस स्टॉक में 42% तक की तेजी की क्षमता है। बाजार के 11 एक्सपर्ट्स में से 8 ने Suzlon Energy को BUY रेटिंग दी है, जबकि 3 ने इसे HOLD करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़े: Penny Stocks में धमाका Shish Industries और Sunshine Capital में जबरदस्त तेजी

पिछले एक साल का प्रदर्शन

पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में करीब 22% की गिरावट आई है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 1.81% की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, पिछले 6 महीनों में यह शेयर 12.51% चढ़ चुका है।

सुजलॉन एनर्जी स्टॉक का 52 वीक हाई ₹86.04 है और 52 वीक लो ₹46.00 का है। कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹79,050 करोड़ है।

ये भी पढ़े: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बड़ी गिरावट! 2 दिन में 12% फिसले, सॉफ्टबैंक ने बेच डाले 9 करोड़ शेयर

5 साल में 1780% की तेजी

लॉन्ग टर्म में देखें तो सुजलॉन एनर्जी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 1780% से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी को सरकार से मिली बूस्ट और प्रोजेक्ट्स से निवेशकोंका हौसला बड़ा है।

Suzlon Energy Share Price Last 5 year performance
Suzlon Energy Share Price Last 5 year performance (Source: Google Finance)

इस साल FY 2025 के पाहिले तिमाही में कंपनीने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मजबूत नतीजे पेश किए हैं। Suzlon Q1 Results 2025 में रेवेन्यू ₹3244.40 करोड़ जिसमे YoY आधार पर 60% की बढ़ोतरी देखने मिली। नेट प्रॉफिट में ₹469.50 करोड़ यानि YoY आधार पर 55% की बढ़ोतरी देखने मिली है।

Suzlon Energy Share Target: एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बढ़ती डिमांड और सरकार की EV व Renewable Energy पॉलिसी का फायदा Suzlon को मिलेगा। अगर कंपनी अपने रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट मार्जिन को बनाए रखती है, तो शेयर जल्द ही ₹80 का लेवल पार कर सकता है।

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

ये भी पढ़े: 22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें: खत्म हुए 12% और 28% स्लैब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *