Kama Holdings Dividend: मल्टीबैगर कंपनी कामा होल्डिंग्स (Kama Holdings) ने आज सभी निवेषकोंको और एक बड़ी खुशखबरी के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है, कंपनीने आज ऑफिसियल एक्सचैंजेस को जानकारी देते समय बताया कि अब हर एक निवेशक को प्रति शेयर ₹18.50 का डिविडेंड (Dividend Stock) दिया जायगा। यह इस वित्त वर्ष 2025 – 26 साल में अब दूसरा अंतरिम डिविडेंड है इसलिए सभी निवेशक सबसे ज्यादा खुश है।
Kama Holdings Dividend रिकॉर्ड डेट
कमा होल्डिंग्स कंपनी ने आज बोर्ड मीटिंग में बताया की अब कंपनी ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर पर टोटल 182.50% प्रतिशद डिविडेंड देने का निर्णय लिया है। यानी अब एक शेयर पर अब ₹18.50 का मुनाफा होगा।
इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अगस्त 2025 तय करने के साथ साथ सही निवेशकों को कंपनी की तरफ से 11 सितंबर 2025 या उससे पहले उनका भुगतान कर दिया जाएगा।
Kama Holdings Dividend History
मल्टीबैगर कंपनी ने पाहिले भी ये कारनामा किया है जिससे निवेशक इसके दीवाने बनगए। कंपनी ने इस साल मार्च 2025 में ₹17.75 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और पिछले साल 2024 में भी दो बार जिसमे ₹19 प्रति शेयर और दूसरी बार ₹16 प्रति शेयर डिविडेंड मिला था।
कमा होल्डिंग्स ने 2023 में भी 1:4 बोनस दिया जिससे रिटेल इन्वेस्टर्स को कंपनी ने आकर्षित किया और आगे भी अच्छे रिजल्ट्स से प्रभावित किया है।
कंपनी का शेयर प्रदर्शन
KAMA HOLDINGS का शेयर भाव इस हप्ते के लास्ट दिन 22 अगस्त को BSE पर ₹2,937.00 क्लोज हुआ। कंपनी का कुल मार्किट कैप 9,425.00 Cr का है जिसमे कंपनी ने 3,265.50 का हाई बांया है।
शार्ट टर्म में देखा जाये तो लास्ट तीन महीनो में कंपनीने 7.01% चढ़ा है तो छे महीनो में 18.24% चढ़ा जिसमे कंपनी अब दूसरी बार डिविडेंड देगी।
कंपनी में जून 2025 के एक्सचेंज रिपोर्ट अनुसार सबसे ज्यादा होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है जिसमे टोटल 75% हिस्सा उनका खुदका है। जिस कंपनी में खुद प्रमोटर्स ज्यादा होते है उसे अच्छा संकेत माना जाता है।
कामा होल्डिंग्स लगातार डिविडेंड और बोनस शेयर देकर निवेशकों भरोसा बनते आगे बढ़ रही रही साथ ही कंपनी का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और अच्छे प्रदर्शन से निवेशक और खुश है।
डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।