Motilal Oswal Buy Call खास Quant स्ट्रैटेजी: 1 से 12 सितंबर तक इन 5 शेयरों में करें निवेश, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न!

1 से 12 सितंबर के बीच इन 5 शेयरों में लगाएं दांव Motilal Oswal Buy Call

Motilal Oswal Buy Call: शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। लंबी गिरावट के बाद अब बाजार में दोबारा तेजी लौट रही है। निफ्टी 50 आज 03 सितंबर को 24,715 जिसमे 0.55% बढ़त के साथ इस स्तर से ऊपर बंद हुआ, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। इसी बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने Quant स्ट्रैटेजी रिसर्च के आधार पर 5 चुनिंदा शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

Quant Strategy Stocks स्ट्रैटेजी क्या है?

क्वांट स्ट्रैटेजी एक खास इन्वेस्टमेंट एप्रोच है, जिसमें मैथेमेटिकल मॉडल, डेटा एनालिसिस और कंप्यूटर एल्गोरिदम का उपयोग करके निवेश के अवसर खोजे जाते हैं। इसमें ट्रेडिंग डिसीजन पूरी तरह डेटा और स्टैटिस्टिकल एनालिसिस पर आधारित होते हैं। मोतीलाल ओसवाल के हेड ऑफ क्वांट प्रोडक्ट्स निल झा ने इसी स्ट्रैटेजी के आधार पर अलग-अलग सेक्टर से 5 मजबूत शेयर सिलेक्ट किए हैं।

ये भी पढ़े: ₹2 से कम का पेनी स्टॉक, 35 दिन से लगातार अपर सर्किट!

इन 5 स्टॉक्स पर करें दांव

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार 1 से 12 सितंबर के बीच निम्नलिखित स्टॉक्स पर निवेशक ध्यान दे सकते हैं

JK Cement Share (जेके सीमेंट) – सीमेंट सेक्टर का मजबूत खिलाड़ी, डिमांड और इंफ्रास्ट्रक्चर बूम का फायदा।

Syrma SGS Tech (सीरमा एसजीएस टेक) – टेक और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में तेजी से उभरता नाम।

Mahindra & Mahindra – M&M (एम एंड एम) – ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी, रूरल और SUV सेगमेंट में मजबूती।

ICICI Bank Stock (आईसीआईसीआई बैंक) – बैंकिंग सेक्टर का भरोसेमंद नाम, मजबूत बैलेंस शीट और रिटेल लोन ग्रोथ।

Indian Bank Share (इंडियन बैंक) – पब्लिक सेक्टर बैंक, लगातार बेहतर होते NPA और डिजिटल से फायदा।

अगर आप भी मार्केट की मौजूदा तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन 5 स्टॉक्स पर 1 से 12 सितंबर के बीच दांव लगाना आपके पोर्टफोलियो के लिए बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़े: Ola Electric शेयरों में जोरदार कमबैक

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *