₹2 से कम का पेनी स्टॉक, 35 दिन से लगातार अपर सर्किट! Penny stock under Rs 2

Penny stock under Rs 2 :- यह छोटकू पेनी स्टॉक्स इन दिनों सभी निवेशकों का ध्यान अपने तरफ खींच रहा है। एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर पिछले 31 ट्रेडिंग सेशन से लगातार अप्पर सर्किट में चल रहा है। महज सिर्फ 2 रुपये वाला ये स्टॉक बाजार की सुर्खियों में बना है।

Avance Technologies Share Price

एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का स्टॉक BSE एक्सचेंज पर पिछले 35 दिनों से लगातार अप्पर सर्किट में बना है जिसमे इस पेनी स्टॉक की कीमत 1.05 से बढ़कर 2.01 हुई। यह स्टॉक में अबतक 93% प्रतिशद बिना रुके निवेशकोंको फायदा मिलरहा है।

BSE लेटेस्ट डेटा 03 September 2025 के मुताबिक स्टॉक की कीमत 2.01 रुपए पर चल रही है जिसमे अप्पर सर्किट के साथ 6.35% प्रतिशद तेजी देखने मिली है।

कंपनी का 52-वीक हाई 2.01 रूपए है जो आज 03 September 2025 को बना और कंपनी का 52-वीक लो 0.52 रूपए है जो 1 अप्रैल 2025 को बना है। यानि इसमें पिछले कुछ महीनों ही स्टॉक ने तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़े: फ़ोकस में रहेगा यह बैंक, शेयरों में 6 फीसदी तेजी। पिछले छह महीनों में 66% तेजी

Avance Technologies Share Price 26th August 2025 :-

Avance Technologies Share Price Update News
Avance Technologies Share Price Update (Source: Google Finance)

5 साल में 3,3620% का तगड़ा रिटर्न

एवांस कंपनी के शेयर अप्रैल 2022 में लिस्टिंग के बाद से अब तक कुल 3,3620% प्रतिशद का बम्पर रिटर्न दिया है। जिसमे पिछले एक साल में स्टॉक 102.17% चढ़ा और पिछले एक महीने में 38.81% चढ़ा।

ये भी पढ़े: कागज बनाने वाली यह कंपनीयों में 17% उछाल, निवेशक मालामाल!

कंपनी का बिजनेस प्लान

Avance Technologies भारत की आईटी और सॉफ्टवेयर कंपनी है। इस कंपनी का पूरा काम डिजिटल सिस्टम्स पर वर्किंग में है जिसमे वो डिजिटल सॉल्यूशन्स सर्विसेस ऑफर करती है।

कंपनी ने बिज़नेस मीटिंग में बतया की कंपनी बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ कस्टमर को बेहतरीन सोलूशन्स प्रोवाइड कर रही है। कपनी का फोकस अब विश्वसनीयता और इनोवेशन की तरफ है।

कंपनी का कुल मार्किट कैप 25 अगस्त 2025 शेयर बाजार क्लोज होने के बाद 368.64 करोड़ पर पहुंचा है। कंपनी का PE 186.00 और PB 0.98 है।

Penny stock under Rs 2: आपको बता दे की शेयर की कीमत मात्र 2 रुपये से काम है। फिलाल अब इसमें हर दिन अपर सर्किट लग रहा है। यह कंपनी स्मॉल-कैप सेगमेंट में तेजी मल्टीबैगर स्टॉक बनने की तरफ बाद रहा है पर ऐसे में आपको पता होना चाइये की पेनी स्टॉक्स में निवेश जोखिम भरा होता है जिसमे यदि लोअर सर्किट्स लगे तो वो हम सही समय पर बेच भी नहीं सकते इसलिए आप एकबार कंपनी का रिसर्च जरूर करें।

ये भी पढ़े: Vodafone Idea शेयर धड़ाम! सरकार का इनकार AGR पर नहीं मिलेगी राहत

Source: Mint

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

ये भी पढ़े: UIDAI से मिला ₹1,160 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Protean eGov शेयरों में 11% बंपर तेजी

ये भी पढ़े: Ola Electric शेयरों में जोरदार कमबैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *