पावर स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 300 करोड़ का सोलर एनर्जी में निवेश Power Sector share

Power Sector share: पावर सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी अब सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स बनाने की योजना के लिए 300 करोड़ का निवेश करेगी. कंपनी ने दी जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश मैं बिना शहर में वह अपने 50 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित करेंगे. यह जानकारी कल 27 अगस्त को दी गई पर कल गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहा और आज मार्केट खुलते ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने मिली.

कंपनी करेगी सोलर में निवेश

पावर सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी में आई बड़ी खबर के कारण आज 28 अगस्त मार्केट खुलते ही स्टॉक में लगा अपर सर्किट, शेयर में कुल 5 फ़ीसदी तेजी देखने मिली जिसमें स्टॉक का भाव अब 18.95 पर ट्रेड कर कर रहा है.

कंपनी ने कल के दिन 300 करोड़ सोलर एनर्जी मैं निवेश करने की बात कही थी जिसका अच्छा असर कंपनी के स्टॉक में दिख रहा है. ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में नवेश से कंपनी को सरकार से फायदा मिल सकता है जिसके कारण कंपनी में सभी निवेशक उत्साही है.

ये भी पढ़े: ₹2 से कम का पेनी स्टॉक, 30 दिन से लगातार अपर सर्किट!

आपको यह बता दे कि यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसके शेरों का भाव ₹20 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रदेश में स्थित मौजूदा थर्मल पावर प्लांट साइट पर 50 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट प्रस्ताव पर कंपनी विचार कर रही है जिसके लिए 300 करोड रुपए का निवेश करने की आवश्यकता है.

JP Power के शेयर प्राइस

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड जो की स्मॉल कैप कंपनी है इसके स्टॉक में पिछले एक महीने में 7.15 प्रतिशद गिरावट देखने मिला, पर कंपनी ने पिछले 6 महीना मे कुल 41.84 प्रतिशद का बंपर रिटर्न दिया और पिछले 5 सालों में तो कंपनी के शेयर 589.90 फीसदी बढ़े.

JP Power Today share Price News
JP Power Today share Price News

आज 28 अगस्त के दिन शेयर अब 18.95 पर ट्रेड कर रहा है जिसमें 5 प्रतिशत उछाल के साथ अप्पर सर्किट लगा है.

ये भी पढ़े: टाटा मोटर्स 52-वीक हाई से 40% डिस्काउंट में, अब निवेश करें या रुकें?

डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *