Bank Stock News: आज 29 अगस्त, शुक्रवार के दिन इस दिग्ग्ज बैंक के शेयर रहेंगे फोकस में। फ्रांस की बड़ी मल्टीनेशनल कंपनीने लगाया दाव जिसमें ब्लॉक डील के जरिए हुई लेनदेन। आज मार्केट खुलते ही भागने लगा स्टॉक। चलिए जानते है पूरा मामला।
आज फ़ोकस में रहेगा यह बैंक
भारत की प्राईवेट सेक्टर की इस बैंक में आज मार्केट ओपन होते ही 6 फीसदी तेजी देखने मिल रही रही है। इसके पीछे बड़ी ब्लॉक डील शामिल है, बीते कल के दिन यानि गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद एक्सचेंज रिपोर्ट्स में ये देखने मिली।
इस बैंक में फ्रांस की मल्टीनेशनल बैंक सोसिएट जेनेरेल ये भारत के यह बैंक में लगभग 32.78 लाख शेयरों को ब्लॉक डालके माध्यम से खरीदा है। यह डील सामने आते ही निवेशकों की रुकी शेयरों में पड़ी जिससे आज मजबूत तेजी देखने मिली।
ये भी पढ़े: पावर स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 300 करोड़ का सोलर एनर्जी में निवेश
बैंकिंग स्टॉक में ब्लॉक डील
रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी में कुल 32.78 लाख शेयरों की खरीदी हुई है जिसमें 79 करोड़ रुपए में ये सौदा हुआ है। मिलने वाली लेटेस्ट न्यूज के मुताबिक ये डील 250.57 शेयर भाव पर हुई जो पिछले दिन के मुकाबले भी 2 फीसदी डिस्काउंटेड प्राइस में हुई है।
Bank Stock News शेयर परफोर्मेंस
आज के दिन शुक्रवार को मॉर्निंग सेशन से ही स्टॉक में 6.02 फीसदी तेजी देखने मिल रही है अभी स्टॉक का भाव 265.95 पर ट्रेड कर रहा है इस बैंक का नाम आरबीएल बैंक लिमिटेड है जो भारत की प्राईवेट सेक्टर वाली बड़ी बैंक है।
यह बैंक शेयर का पिछले 6 महीनों का परफोर्मेंस देखे तो इसमें कुल 66 फीसदी की तगड़ी तेजी देखने मिली साथ ही आरबीएल बैंकों के शेयर अब 52 वीक हाई के नजदीक ट्रेड कर रहे है।
ये भी पढ़े: एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 3 दमदार शेयर, शॉर्ट टर्म में मिलेगा जोरदार मुनाफा!
Bank Stock News अब एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस ब्लॉक डील और आरबीएल बैंक के अच्छे प्रदर्शन से स्टॉक में 290 से 310 के लेवल देखने मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।
ये भी पढ़े: ₹2 से कम का पेनी स्टॉक, 30 दिन से लगातार अपर सर्किट!