TATA Stock News: टाटा समूह की कंपनी Tata Steel का शेयर इस हफ्ते निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है। पिछले 5 दिनों में ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 166.70 रुपये तक चढ़ा जिसमे कील 7.5 फीसदी ग्रोथ मिली।
TATA Stock News एक हफ्ते में 7.5% से ज्यादा की तेजी
पिछले एक हफ्ते में टाटा स्टील के शेयर में 7.5% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। साल 2024 की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक लगभग 21.85% उछल चुका है। टेक्निकल चार्ट्स देखें तो यह शेयर अपने 5 दिन से लेकर 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है, जो इसे तेजी के ट्रेंड में दिखाता है। यह स्टॉक 30 सितंबर 2024 को 170.20 रुपये तक पहुंच चुका था, जो इसका 52-वीक हाई है Tata Steel Share 52 Week High।
आज 05 सितम्बर 2025, NSE पर मॉर्निंग सेशन में ही स्टॉक में अच्छा वॉल्यूम देखने मिला हलाकि स्टॉक में अभी 0.19% की हलकी गिरावट देखने मिल रही, अभी स्टॉक की कितमत 166.55 पर मजबूती के साथ ट्रेड हो रही है।

दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की राय
मिलने वाली बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, SMC Global Securities के शितिज गांधी का मानना है कि इस स्टॉक में 169 – 170 रुपये का स्तर एक बड़ा रेजिस्टेंस है। अगर यह इसे पार कर लेता है तो और मजबूती देखने को मिलेगी।
वहीं, Choice Broking के मंदार भोजने का कहना है कि अगर स्टॉक 170 रुपये के ऊपर क्लोजिंग देता है तो यह अल्पावधि से मध्यम अवधि में 185 रुपये से 195 रुपये तक जा सकता है। निवेशकों को 158 रुपये पर स्टॉप लॉस रखना चाहिए।
ये भी पढ़े: खत्म हो गए GST के दो स्लैब 22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें, जानें क्या होगा सस्ता..
अच्छे तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 2,007.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 918.57 करोड़ रुपये था।
हालांकि, कंपनी की कुल आय घटकर 53,466.79 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 55,031 करोड़ रुपये थी। मुनाफे में यह उछाल निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि 170 रुपये के ऊपर क्लोजिंग से इस स्टॉक में नई तेजी आ सकती है। निवेशक 185 रुपये के टारगेट के लिए पोजिशन बना सकते हैं, जबकि मध्यम अवधि के लिए 195 रुपये का स्तर संभव है। वहीं, लंबे समय के निवेशकों के लिए यह स्टॉक अभी भी आकर्षक बना हुआ है क्योंकि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और अब स्टील सेक्टर में रिकवरी का ट्रेंड जारी है।
ये भी पढ़े: Penny Stocks में धमाका: Shish Industries और Sunshine Capital में जबरदस्त तेजी
डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।
ये भी पढ़े: GST बदलाव ने बदला बाजार का मूड! बजाज फाइनेंस के शेयर में जोरदार तेजी