Vodafone Idea Share News: वोडाफोन आईडिया टेलीकॉम कंपनी लंबे समय से वित्तीय सकट से जूझ रही जिसमे कुल ₹2 लाख करोड़ का कर्जा है। पर ऐसे मे शुक्रवार का दिन कंपनी को खास रहा जिसमे कंपनी के शेयर गिरते मार्किट में भी मजबूती से BSE पर 11.13% उछलकर ₹7.29 के डे हाई तक पहुंच गया था।
सरकार से राहत की उम्मीद
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में वोडाफोन आईडिया की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक बड़े पैकेज पर सरकार विचार कर रही है। यही वजह से कंपनी के निवेशकों में और उत्साह बढ़ा जिसमे हमें इस पैनी स्टॉक में रॉकेट जैसी तेजी देखने मिली।
अभी लेटेस्ट जानकारी के नुसार अब दुसंचार विभाग ने PMO ऑफिस में अनौपचारिक पत्र भेजकर कुछ राहत उपायों का सुझाव दिया है। इनमे ये प्रमुख मुद्दे रखे है –
- AGR बकाया भुगतान पर पहले से मिली राहत को और 2 साल के लिए बढ़ाना शामिल है।
- पुनर्भुगतान की शर्तों में समय मिलने की संभावना।
- ब्याज में छूट।
अगर सरकार इस प्रस्ताव पर सहमत होगी तो कंपनी को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़े: हर शेयर पर ₹65 का डिविडेंड, पैसा कमाने का तगड़ा मौका
Vodafone Idea Share की मौजूदा स्थिति
Vodafone Idea Share 22 अगस्त 2025 को BSE पर 7.07 पर क्लोज हुआ जिसमे 7.77% प्रतिशद मजबूत तेजी देखनेको मिली। कंपनी का मार्किट कैप 76,598.50 करोड़ है जो दिगजोंके साथ टेलीकॉम सेक्टर में अभी भी खड़ी है।
वोडाफोन आइडिया कंपनी पर अभी के समय AGR से जुड़ा ₹83,400 करोड़ का बकाया है जिसमे व्याज और जुर्माना मिलाकर यह रकम ₹2 लाख करोड़ तक लगभग पहुंच चुकी है। मार्च 2025 से कंपनी को हर साल लगभग ₹18,000 करोड़ का भुगतान करने को कहा है। जो मौजूदा स्थिति में यह बेहद कठिन हो सकता है।
Vodafone Idea के CEO अक्षय मूंदड़ा ने पाहिले ही स्पष्ट किया था कि कंपनी की वित्तीय हालत सही नहीं है और कंपनी के अस्तित्व के लिए सरकारी मदद जरूरी है। उन्होंने ये भी बतया था की कंपनी नेटवर्क विस्तार और सुधार के लिए मार्ग तलाश कर रही है पर इसमें बैंकिंग से मदद मिलना भी मुश्किल है।
ये भी पढ़े: इस मल्टीबैगर में अब 1 शेयर पर ₹18.50 का डिविडेंड!
Vodafone Idea Share कंपनी के स्टॉक में जो उछाल अभी हमें देखने को मिल रहा है उसमे सरकार की ओर से संभावित राहत पैकेज मौजूद है यदि ये मंजूर होता है, तो आने वाले समय में कंपनी के शेयर साथ ही निवेशकों दोनों के लिए हालात अच्छे बन सकते हैं।
Source: TV9 भारतवर्ष
डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।