Vodafone Idea Share News: आज सोमवार 25 अगस्त, हप्ते के पहले ही दिन वोडाफोन आईडिया के शयारो में तेजी कायम रही। आज मॉर्निंग सेशन से ही स्टॉक में अच्छी बुलिश रैली देखने को मिली जिसमे इस समय 1:30 PM पर शेयर का भाव 7.60 पर ट्रेड करा रहा है जसिमे कुल 7% फीसदी बढ़त देखनेको मिल रही है। सरकार से मदत के चलते स्टॉक में पिछले 2 दिन से ताबड़तोड़ 13% तेजी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़े: इस हफ्ते के 10 धमाकेदार IPO, ग्रे मार्केट GMP की रेस में कौन है आगे?
Vodafone Idea में तड़गड़ा उछाल
आज के इस बुलिश रैली के पीछे सरकार से रहत की उम्मीद कियी जा रही है। जिसमे आज इस दिग्गज टेलीकॉम कंपनी को कर्ज में मदत मिल सकती है। इसमें AGR का बकाया भुगतान पर राहत मिल सकती है। साथ ही ब्याज में छूट और पुनर्भुगतान को ज्यादा समय मिलने की सम्भावना शामिल है। अभी इसपर सिर्फ पीएमओ ऑफिस और दूरसंचार विभाग में बात चल रही है। यदि इस प्रस्ताव पर सरकार सहमत होगी तो कंपनी को राहत मिल सकती है।
Vodafone Idea Share कर्ज में डूबी कंपनी में रॉकेट तेजी..
इसी के चलते आज NSE पर शेयर में 7.5% बढ़ोतरी देखने मिली जिसमे शेयर की प्राइस 7.60 पर ट्रेड कर रहा है।
शार्ट टर्म में कंपनी का प्रदर्शन देखा जाये तो पिछले एक हप्ते में स्टॉक 16.25% चढ़ा, वही पिछले तीन महीनो में स्टॉक 8.37% चढ़ा पर पिछले 6 महीनो में -5.06% गिरावट देखने को मिली।
ये भी पढ़े: टाटा मोटर्स 52-वीक हाई से 40% डिस्काउंट में, अब निवेश करें या रुकें?
डिस्क्लेमर: स्टॉक 24 पर प्रकाशित सभी न्यूज़ और जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना हेतु हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद-बिक्री की वित्तीय परामर्श नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।